
राउरकेला – राउरकेला गुड्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की एक जरूरी बैठक ब्राह्मणी क्लब में आयोजित की गई जिसमें परिपेक्ष में परिवहन उद्योग व उसमें आने वाली विभिन्न परेशानियों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई बैठक में प्रमुख रूप से जगदीश हरित, अश्विन शाह, राममेहर शर्मा, नरेश अग्रवाल, मानस मोहन्ति, नंदकिशोर सिँह,शंकर लाल शर्मा, जसविंदर सिंह गोल्डी, चरणजीत सिंह,मोहम्मद सलीम,राकेश जयसवाल मुन्ना, श्याम प्रसाद,रामाग्या प्रषाद, उमेश सिँह,अमित खंडेलवाल, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिँह व अन्य भारी संख्या में उपस्थित थे l

जगदीश हरित के दिशा निर्देश में विभिन्न लोडिंग पॉइंट में मनमर्जी, डिटेंशन चार्ज,माल मिलावटी की शिकायतें, बिना आरजीटीए के मेंबरशिप के ही कई आपूर्तिकर्ताओं द्वारा माल लोड कराना, पार्किंग की समस्या पर विचार विमर्श करते हुए अगली सभा 5 सितंबर को तय की गई जिसमें आगे आने वाली रणनीतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा l सभी ने एकमत होकर बाजार के दबाव को कम करने हेतु मिलजुलकर व किसी भी सूरत में बिना दबाव के खुले बाजार के तहत काम करने के निर्णय का स्वागत किया l राउरकेला गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजकुमार यादव ने लगातार मिल रहे समर्थन का स्वागत किया एंव पूरी तनमयता से आगे ट्रांसपोर्टर के हित में कार्य करने की बात की व कहा की बाजार व मुनाफे से ज्यादा मान सम्मान व स्वाभिमान के तहत खुले व भयमुक्त तरीके से कार्यक्षेत्र का माहौल बनाना ही प्राथमिकता होगी l मोहम्मद सलीम ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा की l