
दो दिनों का समय प्रशासन ने माँगा – धरने पर बैठे लोगों से
राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा – ट्रक ट्रांसपोर्ट सारथी- उफ्तत्सा की टीम पात्रा पटियाला पहुंची व धरने में शामिल होकर प्रशासन के साथ बातचीत के माहौल में अपनी मांगे रखी और दुख जताया कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई दृस्टिगोचर कार्रवाई नहीं हो पाई है यह बड़े ही दुख की बात है और प्रशासन से ऐसी व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती l अपने प्राथमिकताओं के रूप में इस कृत्य में सम्मिलित दोषियों को उचित कार्रवाई के तहत कड़ी से कड़ी सजाओं का प्रावधान हो,दिवंगत आत्माओं के परिवारों में से एक को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र, प्रति परिवार एक-एक करोड रुपए की क्षतिपूर्ति राशि की घोषणा हो l इसके प्रत्युत्तर में स्थानीय प्रशासन ने दो-दो लाख रुपए स्वीकृति किए जाने की बात कही, जिस पर घोर आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की टीम के श्री रविंद्र बधानी जी ने विरोध दर्ज कराया व कहा कि हम अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे दो दिन का समय प्रशासन को देते हुए राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की तरफ से नरेश गोछी ने कहा कि पूरे राष्ट्र में आंदोलन को हम जगाने का कार्य करेंगे क्योंकि यह सारथी समाज के मान,सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है जिसमें हम कतई पीछे नहीं हटेंगे l विभिन्न अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने के विफल प्रयास के पश्चात राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा की टीम ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की बात कही l धरने स्थल पर शामिल होने वाले प्रतिनिधि मंडल में ऑल पंजाबी ट्रक एकता के अजय सिंगला,राज सिंधु,पात्रा ट्रक यूनियन के प्रधान श्री रणजीत सिंह विर्क व राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के चालक (सारथी) इकाई के नरेंद्र बुवाना, सतीश धनखड़, ईश्वर सिँह,अशोक कुमार वअन्य शामिल हुए l राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादव ने इस प्रकरण में अंत तक डटे रहने का भरोसा दिलाते हुए कहा की बिना उचित समाधान व क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये धरना हटने पर राष्ट्र के समस्त राज्यों में पुरे ताकत से उठाने की बात कही l
